मनोरंजन की हर खबर फटाफट अंदाज में |Entertainment News| Kangana Ranaut In Lock Up<br />#EntertainmentNews #Tigershroff #KanganaRanaut <br /><br />12 साल पहले निर्माता एकता कपूर की फिल्म ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ से रातोंरात हिंदी सिनेमा की ए लिस्टर हीरोइन बनीं अभिनेत्री कंगना रणौत की डिजिटल एंट्री भी एकता कपूर के शो से ही होने जा रही है। इस शो की लॉन्चिंग के लिए मुंबई में गुरुवार को एक शानदार लॉन्च कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसके आमंत्रण पत्र में हालांकि शो का नाम और इसके होस्ट का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन, ‘अमर उजाला’ को सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक इस शो का नाम है ‘लॉकअप’ और इसे होस्ट करने की जिम्मेदारी कंगना रणौत उठाने जा रही हैं।